मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत सिरमौर में साढ़े10 करोड़ का मिलेगा अनुदान ....
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 06-07-2021
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत इस वर्ष सिरमौर जिला में 10 करोड़ 50 लाख रुपए की सब्सिडी वितरण का लक्ष्य रखा गया है योजना के तहत जिला मुख्यालय नाहन में आज साक्षात्कार के दूसरे दिन करीब 60 युवाओं ने हिस्सा लिया।
मीडिया से बात करते हुए जिला उपायुक्त राम कुमार गौतम ने बताया कि योजना को लेकर युवाओं में उत्साह है और बड़ी संख्या में युवा इस योजना का लाभ उठा रहे है।
उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में साल 2021- 22 के लिए ₹10 करोड़ 50 लाख सब्सिडी वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है
परियोजना की कुल लागत को 60 लाख से बढ़ाकर अब 1 करोड़ कर दिया गया है और 25 से 35% तक सब्सिडी का प्रावधान इस योजना में किया गया है।
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत साक्षात्कार देने पहुंचे युवाओं ने बताया कि यह योजना उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इसका लाभ उठाकर न केवल खुद स्वावलंबी बन सकते हैं बल्कि दूसरों को भी रोजगार मुहैया करवा सकते है।