टांडा अस्पताल में सामान्य ओपीडी बंद, फोन से डॉक्टर रोगियों से करेंगे संपर्क
यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा 28-March-2020
कोरोना वायरस के चलते हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा वह जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला में सामान्य रोगियों के लिए ओपीडी की सुविधा बंद कर दी गई है।
इस संबंध में जिला पुलिस को निर्देश जारी किए गए हैं कि रोगियों को फोन के माध्यम से डॉक्टर से संपर्क करेंगे इस संबंध में जल्द डॉक्टर एक लिस्ट फोन नंबर के साथ प्रशासन के साथ बैठक करेंग।
जिसके द्वारा रोगियों को अब डॉक्टर फोन के माध्यम से बीमारी संबंधित दवाइयों का जानकारी साझा करेंगे ।
उधर एसपी विमुक्त रंजन ने बताया कि जल्द ही डॉक्टर के नंबर जारी कर दिए जाएंगे और लोगों को इसके बारे में जागरूक भी किया जाएगा कि अगर कोई सामान्य रोगी होता है तो वह मोबाइल नंबर के जरिए डॉक्टर से संपर्क कर सकता है।