टांडा मेडिकल कॉलेज में सभी रूटीन ओपीडी बंद, केवल रैफर व एमर्जेंसी में ही होगा उपचार 

टांडा मेडिकल कॉलेज में सभी रूटीन ओपीडी बंद, केवल रैफर व एमर्जेंसी में ही होगा उपचार 

यंगवार्ता न्यूज़ -  कांगड़ा   29-08-2020

प्रदेश के दूसरे सबसे बडे़ चिकित्सा संस्थान डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा में अब सभी रूटीन ओपीडी कुछ समय के लिए बंद कर दी गई हैं। अब टीएमसी में केवल एमर्जेंसी में व रैफर होकर आने वाले मरीजों की ही जांच व उपचार किया जाएगा। 

वहीं रूटीन चैकअप व फॉलोअप के लिए आने वाले मरीजों को अब उनके समीप के अस्पतालों में जाने को कहा गया है। मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. सुरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि टांडा में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर अस्पताल प्रशासन ने यह फैसला किया है। 

इस फैसले को लेने की एक और वजह यह भी है कि मरीजों के साथ कोई भी चिकित्सक इस महामारी से संक्रमित न हो सके। फिलहाल टांडा में एक ही विभाग के अब तक सात चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

गायनी विभाग में बढ़ते मामलों के बीच इसी विभाग के करीब 28 डाक्टर्स आइसोलेट भी किए गए हैं। इसके अलावा मेडिसिन व सर्जरी आदि विभागों में भी उपचार के लिए पहुंचे कुछ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 

हालांकि टांडा में उजागर होने वाले सभी कोविड के पॉजिटिव मरीजों को सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक में बनाए गए कोविड सेंटर में रखा जा रहा है।

एमएस डा. सुरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि टीएमसी प्रशासन की लोगों से अपील  है कि पहले की तरह सामान्य बीमारियों को लेकर अस्पताल की ओपीडी में पहुंचकर भीड़ का हिस्सा न बनें।

डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा में कोरोना संक्रमितों को तादात लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को टीएमसी में गायनी विभाग के दो और डाक्टरों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। 

इनके अलावा एक नर्स, ऑर्थो विभाग का एक मरीज और सर्जरी विभाग का भी एक कोरोना संक्रमित पाया गया है। सभी पॉजिटिव मरीजों को टांडा के कोविड सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है।

टांडा मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा. भानु अवस्थी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने तमाम चिकित्सकों, पैरामडिकल स्टाफ सहित अन्य कर्मचारियों को फरमान जारी किए हैं कि यदि किसी में कोविड के कोई भी लक्षण उजागर होते हैं, तो वे तुरंत खुद को होम आइसेलेट कर ले। अपना कोविड टेस्ट करवाए व टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अस्पताल का रुख करें।