ट्रेड फेयर और दैवीय परम्पराओं में है अंतर, जरूरत से ज्यादा बोल रहे है विक्रमादित्य सिंह : मुख्यमंत्री
कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने रामपुर के लवी मेले को लेकर सरकार पर राजनीति करने के आरोप लगाए थे जिस के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-11-2021
कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने रामपुर के लवी मेले को लेकर सरकार पर राजनीति करने के आरोप लगाए थे जिस के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सीएम ने विक्रमादित्य सिंह को जरुर से ज्यादा न बोलने की नसीहत दे डाली व उनके आरोपों को सिरे से खारिज किया। मुख्यमंत्री ने लवी मेले को करवाने को लेकर विपक्ष के राजनीति के आरोप के जवाब में कहा कि हर बात को राजनीति से जोड़ना उचित नही है।
यह एक ट्रेड फेयर है जबकि रेणुका व अन्य देवीय परम्पराओं से जुड़े मेलों में अंतर है। उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य उत्साहित है व जरूरत से ज्यादा बोल रहे हैं। रेणुका जी में भी रस्मी कार्यक्रम किया गया है।
सरकार मेले के खिलाफ नही है कोविड के चलते रस्में निभाई जा रही है जिसको विपक्ष के लोगो को समझने की आवश्यकता है।