टुल्लू पंप में करंट आने से बाप-बेटे की मौत
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 31-08-2020
उपमंडल सुंदरनगर की झुंगी पंचायत के बरोट गांव में रविवार दोपहर बाद टुल्लू पंप से टैंक में भरा पानी निकालते समय करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। करंट से एक अन्य बुजुर्ग महिला भी जख्मी हुई हैं, जिन्हें उपचार के लिए करसोग अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बीएसएल थाना सुंदरनगर के प्रभारी प्रकाश चंद्र मिश्रा ने बताया कि नोत राम (40) अपनी गाय को पानी पिलाने के लिए टैंक में टुल्लू पंप लगाकर पानी भर रहा था।
इसी दौरान उसे करंट लग गया। पिता को करंट लगते देख उसका पुत्र घनश्याम (17) बचाने दौड़ा, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया।
दोनों को बेहोश पड़ा देख एक वृद्धा मौके पर पहुंची और उसने जब टुल्लू पंप बंद करने का प्रयास किया, तो वह भी करंट लगने से घायल हो गईं।
हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तीनों को उपचार के लिए करसोग अस्पताल पहुंचाया। यहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि बुजुर्ग महिला की हालत स्थिर बताई गई है।
बीएसएल थाना सुंदरनगर के प्रभारी प्रकाश चंद्र मिश्रा ने बताया कि शवों का करसोग पुलिस की मदद से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। करंट किस कारण आया, इसका पता जांच के बाद ही चल पाएगा। पुलिस इसकी जांच कर रही है।