कांग्रेस ने धारटीधार को हमेशा बनाया वोट बैंक , सड़क के उद्घाटन पर बोले डा. राजीव बिंदल

कांग्रेस ने धारटीधार को हमेशा बनाया वोट बैंक , सड़क के उद्घाटन पर बोले डा. राजीव बिंदल

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   13-12-2020

विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने नाहन विधानसभा के अपने धारटी क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास के दौरान संपर्क मार्ग शिल्ली उद्घाटन किया। वहीं निहोग से बोहरलीघाट सड़क का उद्घाटन भी किया। 

इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ बिन्दल ने कहा कि धारटी क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कार्य, इतिहासिक और रिकॉर्ड स्तर पर हुआ है। धारटी के ग्रामीण दशकों तक सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का इंतजार करते रहे किंतु पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों ने धारटी की सुध नहीं ली। 

कांग्रेस सरकारों ने धारटी को मात्र वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया, किंतु जनमानस की जरूरतों, आवश्यकताओंऔर महत्वकांक्षाओं  की कभी परवाह नहीं की। 

डॉ बिंदल ने कहा कि नहान विधानसभा क्षेत्र में सड़कों -पुलों का कार्य शानदार ढंग से आगे बढ़ रहा है। सड़क के साथ ग्रामीण क्षेत्रों का भाग्य जुड़ा है और प्रदेश की भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में क्षेत्र का भाग्य बदलने का प्रयास किया है। डॉ बिंदल ने धारटी पहुंचने पर शानदार स्वागत के लिए क्षेत्रवासियों का आभार जताया। 

डॉ बिन्दल ने कहा कि जनमानस के सहयोग, स्नेह और  विश्वास के परिणाम स्वरूप उन्हें और अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। काश पूर्व की कांग्रेस सरकारों ने भी धारटी क्षेत्र की सुध ली होती तो आज हमारी धारटी की दशा और दिशा कुछ और ही होती। 

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, भीम सिंह जोगिंदर ठाकुर प्रोमिला शर्मा, पार्टी के प्रमुख1 कार्यकर्ता व  पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।