डा. बिन्दल ने 6.50 करोड़ की लागत से निर्माणधीन सैनवाला-बर्मापापड़ी सड़का का किया निरीक्षण
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 10-07-2020
नाहन के विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार के कार्यकाल में पूरे हिमाचल प्रदेश में विकास की एक नई गाथा लिखी गई हैं। उन्होंने कहा कि यदि नाहन विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो इस क्षेत्र पर नरेन्द्र मोदी और जयराम ठाकुर ने अपना आशीर्वाद बनाए रखा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने नाहन क्षेत्र में सड़कों और पुलों के निर्माण को विशेष प्राथमिकता प्रदान की है। ढाई वर्ष के कार्यकाल के दौरान नाहन विधानसभा क्षेत्र में सड़कों और पुलों के निर्माण कार्य पर करीब 190 करोड़ रुपये की लागत से तीव गति से कार्य चल रहा है।
डा. राजीव बिन्दल आज लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नाहन विधानसभा क्षेत्र में 6.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन सैनवाला-बर्मा पापड़ी सड़क के निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान बोल रहे थे।
डा. बिन्दल ने बर्मापापड़ी में 72 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन साईंस लैब का निरीक्षण भी किया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस लैब के कार्य को तीन माह में पूरा करने के आदेश भी दिए। डा. बिन्दल ने कहा कि नाहन क्षेत्र में कांग्रेस शासन काल में सड़कों और पुलों की अत्यंत दुदर्शा रही।
वर्ष 2012 से लगातार कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उन्होंने सड़कों और पुलों के निर्माण के लिए जन सहयोग से भूख हड़तालें की, जन आंदोलन किए और यहां तक कि अनशन भी किए। उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र पर कांग्रेस हमेशा अपना अधिकारी जमाती थी किन्तु यदि यहां पर विकास की बात की जाए तो कांग्रेस शासन में नाहन की घोर उपेक्षा हुई है।
उन्होंने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में करीब 25 पुलों का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है जिन पर 89.42 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च हो रही है और आने वाले दिनों में और अधिक पुलों का कार्य आरम्भ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नाहन क्षेत्र के लोगों को आज भी याद है कि उन्हें पुलों के अभाव के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और उनका जीवन हमेशा ही संकट में रहता था। लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही नाहन क्षेत्र के लोगों को दर्द को समझा गया और पुलों को प्रंाथमिकता के आधार पर धनराशि मुहैया करवाई।
डा. बिन्दल ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने जिस 11 करोड़ रुपये की लागत से खजूरना-बिक्रमबाग-सुकेती सड़क के उन्नयन के कार्य का शिलान्यास किया था, वह सड़क पर आज स्थानीय लोगों के साथ दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद बनी हुई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की दूसरी प्रमुख सड़क कौलांवाला भूड़-लवासा चैकी सड़क पर 8 करोड़ रुपये की धनराशि से तीव गति से कार्य चल रहा है।
डा. बिन्दल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलों और सड़कों के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखी जाए। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से कहा कि किसी भी पर तारकोल बिछाने से पहले नालियों को पक्का किया जाए, पानी की निकासी का प्रबन्ध किया जाए और उसके बाद सड़क को पक्का किया जाना चाहिए। इस मौके पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, वी.के. अग्रवाल, सहायक अभियंता डी.एस. राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।