हिमाचल में रह रहे सभी कश्मीरी पूरी तरह सुरक्षित : डीजीपी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 18-04-2020
हिमाचल में कश्मीरी लेबर पूरी तरह से सुरक्षित है। संकट के समय में कश्मीरी लेबर की देखभाल व सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रदेश की है। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि सभी का दायित्व बनता है कि कश्मीरी लेबर जब तक राज्य में रहे, तब तक सुरक्षित रहे।
उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पडे़। पुलिस महानिदेशक एसआर मरड़ी ने सभी थाने प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं कि कश्मीरी लेबर की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाए। वह जब तक प्रदेश में रहे हैं, तब तक उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा जाए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई मकान मालिक कम्युनिटी के आधार पर मकान खाली करवा रहे हैं। संकट के समय इस तरह का व्यवहार करना गलत है। इस पर कारवाई अमल में लाई जाएगी।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान कुछ बच्चे घरों से बाहर आ रहे हैं। यह उनके अभिभावकों को भी पता है कि बच्चे इस दौरान नशे की चीज भी साथ ला सकते हैं।
अगर इस दौरान अभिभावक अपने बच्चों को नशे से नहीं बचा पाए, तो नशे के लिए वह सरकार को जिम्मेदार न ठहराएं। अभिभावक अपने फर्ज को निभाएं और नशे के साथ-साथ महामारी से निपटने में अपना सहयोग दें।
उन्होंने कहा कि कर्फ्यू को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई अमल में लाई जा रही है। अगर कोई नियमों का उल्लघंन करते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कारवाई करेगी।