परीक्षाओं से वंचित रहे फाइनल सेमेस्टर के विद्यार्थियों के होंगे एग्जाम
यंगवार्ता न्यूज - शिमला 04-10-2020
कॉलेजों में फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं नहीं दे सके विद्यार्थियों की जल्द परीक्षाएं ली जाएंगी। कोरोना संकट के बीच परीक्षाएं नहीं देने वाले वाले विद्यार्थियों का कॉलेजों से ब्योरा मांगा गया है।
डाटा एकत्र होने के बाद दोबारा परीक्षाएं लेने की उच्च शिक्षा निदेशालय ने तैयारी शुरू कर दी है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने सभी डिग्री और संस्कृत कॉलेजों के प्रिंसिपलों को पत्र जारी कर जल्द ऐसे विद्यार्थियों की सूची देने को कहा है, जो बीते माह हुई परीक्षाओं में शामिल नहीं हुए।
कोरोना संकट के बीच हिमाचल के डिग्री कॉलेजों में बीते माह फाइनल सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं ली गई थीं। इस दौरान कोरोना के चलते कई क्षेत्र कंटेंमेंट जोन में थे। कुछ कॉलेज भी इसके तहत थे। कई विद्यार्थी कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने के चलते क्वारंटीन थे।
इस कारण ऐसे विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा निदेशालय ने परीक्षाओं में शामिल होने से छूट दी थी। अब अनलॉक - 5 के बीच सुधरते हालात को देखते हुए इन विद्यार्थियों की परीक्षाएं लेने का भी फैसला लिया गया है। शनिवार को उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी कॉलेजों से ब्योरा मांगा है।