डॉ. राजीव सैजल ने करसोग क्षेत्र में स्वास्थ्य संस्थानों के किए उद्घाटन व शिलान्यास

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने आज करसोग  विधानसभा क्षेत्र में 1.88 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित स्वास्थ्य संस्थानों के उद्घाटन तथा शिलान्यास किए

डॉ. राजीव सैजल ने करसोग क्षेत्र में स्वास्थ्य संस्थानों के किए उद्घाटन व शिलान्यास

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी   18-05-2022

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने आज करसोग  विधानसभा क्षेत्र में 1.88 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित स्वास्थ्य संस्थानों के उद्घाटन तथा शिलान्यास किए। 

उन्होंने 1.45 करोड़ रुपये की लागत से माहुंनाग में बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास, जेड में 21.46 लाख रुपए की लागत से निर्मित राजकीय आयुर्वैदिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन तथा मांहूनाग में ही 21.44 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र का उदघाटन किया।

उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वह स्थानीय स्तर पर आयोजित किए जा रहे मेलों की परम्परा को बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि यह मेले एवं त्यौहार युवा पीढ़ी को इतिहास एवं संस्कृति की जानकारी का बेहतर मंच हैं।
     
डॉ. सैजल ने सभी से आग्रह किया कि आयुष्मान भारत और हिमकेयर जैसी लाभकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा हिमकेयर कार्ड की नवीनीकरण अवधि एक साल से बढ़ा कर तीन साल कर दी गई है।

इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष कुंदन लाल ठाकुर, बीडीसी चेयरमैन भास्करानन्द, जिला परिषद सदस्य चेतन गुलेरिया, मेला कमेटी अध्यक्ष व प्रधान मांहूनाग अमीं चंद, मंदिर कमेटी अध्यक्ष संत राम, एसडीएम सुरेन्द्र ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेन्द्र शर्मा, जिला आयुर्वैदिक अधिकारी डॉ राजेश नरयाल सहित विभिन्न पंचायतों के पदाधिकारी, पार्टी कार्यकर्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा अन्य व्यक्ति उपस्थित थे ।