डोईयांवाला में कारगिल अमर शहीद कुलविंदर सिंह के समृति स्थल पर स्कूली छात्रों ने श्रद्धांजलि की अर्पित 

अमर शहीद व कारगिल योद्धा कुलविंदर सिंह के पैतृक गांव डोईयांवाला स्थित समृति स्थल पर  भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र एवं परिवार तथा गांव तथा शहीद कुलविंदर सिंह राजकीय उच्च विधालय गीरिनगर के छात्रों ने मिलकर अमर शहीद कुलविंदर सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

डोईयांवाला में कारगिल अमर शहीद कुलविंदर सिंह के समृति स्थल पर स्कूली छात्रों ने श्रद्धांजलि की अर्पित 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब        08-09-2022

अमर शहीद व कारगिल योद्धा कुलविंदर सिंह के पैतृक गांव डोईयांवाला स्थित समृति स्थल पर  भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र एवं परिवार तथा गांव तथा शहीद कुलविंदर सिंह राजकीय उच्च विधालय गीरिनगर के छात्रों ने मिलकर अमर शहीद कुलविंदर सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के पदाधिकारियों ने शहीद कुलविंदर सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। शहीद सिपाही कुलविंदर सिंह 1990 से 18वीं  गढ़वाल राइफल मे कार्यरत थे और ऑपरेशन विजय दिवस के अंतर्गत जम्मू कश्मीर के कारगिल में तैनात थे। 

14 जून 1999 को सिपाही कुलविंदर सिंह ओर उनके साथियों को तोलोलिंग पहाड़ियों में दुश्मन के छुपे होने का अंदेशा हुआ इसलिए उन्होंने तुरंत दुश्मन पर धावा बोल दिया। सिपाही कुलविंदर सिंह को सिने में कई गोलियां लगी थी। लेकिन अपनी परवाह न करते हुए मातृभूमि की रक्षा में लीन होकर पाकिस्तानी घुसपैठियों से लोहा लेते रहे और अंततः वीरगति को प्राप्त हुए। 

इस मौके पर शहीद की धर्मपत्नी मेलो देवी व भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब एवं शिलाई क्षेत्र के सदस्यों तथा शहीद कुलविंदर सिंह राजकीय उच्च विधालय गीरिनगर के छात्रों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सभी लोगों ने शहीद कुलविंदर सिंह के स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित की।  

साथ ही शहीद परिवार के सदस्यों को शॉल भेंट कर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन विजय में भारत माता की सीमाओं की रक्षा के लिए दिए गए उनके सर्वोच्च बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा।
 
इस मौके पर शहीद कुलविंदर सिंह की धर्मपत्नी मेलो देवी व परिवार के सदस्य तथा भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र से उपाध्यक्ष सवर्णजित, सचिव सन्तराम, कोशाध्यक्ष तरुण गुरंग के अलावा हरविंदर, सुरेन्द्र व शहीद कुलविंदर सिंह राजकीय उच्च विधालय गीरिनगर के स्कूली छात्र व कई  सदस्य मौजूद रहे।