डॉक्टर-नर्स - किसान - मजदूर- महिला और गरीबों के लिए वित्त मंत्री ने खोला खजाना जानिए

डॉक्टर-नर्स - किसान - मजदूर- महिला और गरीबों के लिए वित्त मंत्री ने खोला खजाना जानिए

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली   26-March-2020

भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है। भारत में अब तक 600 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 12 लोगों की मौत हो गई है। ऐसे में लोगों को राहत देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना खजाना खोल दिया है।

जिसमें उन्होंने हर वर्ग का ध्यान रखते हुए उसे कुछ-कुछ दिया गया है। उन्होंने गुरुवार को 1.7 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज का ऐलान किया। आइये जानते हैं किसे क्या मिला।

वित्त मंत्री ने लॉकडाउन के बीच गुरुवार को काफी बड़े एलान किए। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोग आते हैं। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि एक भी व्यक्ति बिना भोजन के न रहे। हर व्यक्ति को तीन महीने तक मुफ्त में पांच किलो चावल और गेहूं दिया जाएगा।

इसके अलावा एक किलो दाल भी दी जाएगी। कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को 50 लाख का जीवन बीमा दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत किया 1,70,000 करोड़ रुपये के पैकेज का एलान किया।

वित्त मंत्री ने किसानों, मनरेगा मजदूर, गरीब विधवा, गरीब दिव्यांग और गरीब पेंशनधारक, जनधन योजना, उज्जवला के लाभार्थी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, संगठित क्षेत्र के कर्मचारी और निर्माण में काम कर रहे लोगों के लिए एलान किया।

बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को तीन महीने तक एक हजार रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। यह राशि दो किस्तों में दी जाएगी। इसका फायदा तीन करोड़ लोगों को मिलेगा।

सरकार ने मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों की दिहाड़ी 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये कर दी है। उज्ज्वला योजना के तहत आठ करोड़ महिला लाभार्थियों को तीन महीने तक मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे।