डीपीआरओ ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब की साईकल राईड को किया रवाना  

आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में चण्डीगढ़ प्रेस क्लब के सदस्यों की साईकल राईड आज कुल्लू पहुंची। राईड को कुल्लू से लाहौल-स्पिति के लिये जिला लोक सम्पर्क अधिकारी प्रेम ठाकुर ने प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू में आयोजित स्वागत समारोह के उपरांत रवाना किया

डीपीआरओ ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब की साईकल राईड को किया रवाना  

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू      14-08-2022

आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में चण्डीगढ़ प्रेस क्लब के सदस्यों की साईकल राईड आज कुल्लू पहुंची। राईड को कुल्लू से लाहौल-स्पिति के लिये जिला लोक सम्पर्क अधिकारी प्रेम ठाकुर ने प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू में आयोजित स्वागत समारोह के उपरांत रवाना किया। इस राईड में तिरंगा देश की शान का संदेश देने के साथ-साथ साईकल राईड को बढ़ावा देना है।

प्रेम ठाकुर ने कहा कि साईकल रैली हर घर तिरंगा की मुहिम को आम जनमानस तक पहुंचाकर इसे बल प्रदान करने का कार्य करेगी। इसके अलावा आधुनिक जीवन शैली में साईकल राईड से शारीरिक परिश्रम करके अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है, इसका संदेश भी लोगों को देगी।

प्रेस क्लब चण्डीगढ़ के पदाधिकारी विक्रांत शर्मा ने कहा कि साईकल रैली को मनाली से सीमा सड़क संगठन रवाना करेंगे और उनके साथ संवाद करने का अवसर मिलेगा। पत्रकारों की लेखनी में ऐसी खूबसूरत व अद्भुत जगहों का भ्रमण करने के बाद और भी निखार आता है, क्योंकि किसी जगह के बारे में लिखने से पूर्व वहां स्वयं जाकर जो तथ्य सामने आते हैं उससे एक स्टीक लेख जनता को परोस सकते हैं।

इससे पूर्व प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू के अध्यक्ष धनेश गौतम ने स्वागत किया और कहा कि पत्रकारिता के साथ सामाजिक गतिविधियों में भाग लेना एक सराहनीय प्रयास है। इससे समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है। इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू के पदाधिकारी, पत्रकार व चण्डीगढ़ प्रेस क्लब के 12 सदसीय दल के सदस्य उपस्थित थे।