ड्रग अलर्ट में प्रदेश के हृदयाघात में काम आने वाली दवाइयों के सैंपल फेल

ड्रग अलर्ट में प्रदेश के हृदयाघात में काम आने वाली दवाइयों के सैंपल फेल

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन   17-03-2021

हिमाचल प्रदेश के फार्मा हब बद्दी में फरवरी माह के ड्रग अलर्ट में कोई भी सैंपल फेल नहीं हुआ है। फरवरी में प्रदेश की जिन तीन कंपनियों के सैंपल फेल हुए हैं, उनमें पांवटा साहिब, नालागढ़ और सोलन के सुबाथू की एक कंपनी शामिल है। 

प्रदेश की दवाइयों के सैंपल दूसरे राज्यों की तुलना में काफी कम फेल हो रहे हैं। सैंपल फेल होने के पीछे दूसरे भी कई कारण हैं। जिसमें तापमान की कमी और अधिकता, लेवलिंग और वॉल्यूम शामिल है।

जबकि दवा के निर्माण में कोई कमी नहीं है। बीते दिन आए ड्रग अलर्ट में प्रदेश के तीन सैंपल ही फेल हुए हैं। जबकि देश की 60 फीसदी दवाई हिमाचल में बनती है। 

उधर, राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मरवाह ने बताया कि जिन तीन उद्योगों के सैंपल फेल हुए हैं, उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है और मार्केट से माल वापस करने को कहा गया है। ये दवाएं उच्च रक्तचाप, हृदयाघात तथा विभिन्न संक्रमणों के उपचार में काम आती हैं। 

राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मरवाह ने बताया कि दवाइयों को गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए ड्रग विभाग ने एक मॉडल तैयार किया है। जिसमें जिस दवा का सैंपल फेल होता है। उसके कारणों की सभी बिंदुओं की सूची तैयार करके उसके हर पहलू पर कार्य किया जाता है।