डीसी आदित्य नेगी ने विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और संबंधित बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए। डीसी ने मतदान केंद्र बालूगंज, चौड़ा मैदान, रेलवे क्लब नाभा, अप्पर फागली, समरहिल, अप्पर संजौली, लोअर संजौली, ब्रॉकहास्ट, चमियाणा व मलयाणा का दौरा किया और चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा की

डीसी आदित्य नेगी ने विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    20-10-2022

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और संबंधित बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए। डीसी ने मतदान केंद्र बालूगंज, चौड़ा मैदान, रेलवे क्लब नाभा, अप्पर फागली, समरहिल, अप्पर संजौली, लोअर संजौली, ब्रॉकहास्ट, चमियाणा व मलयाणा का दौरा किया और चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। 

आदित्य नेगी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान जिला शिमला में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि देश के संविधान ने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रत्येक नागरिक को मतदान के माध्यम से सरकार चुनने का अधिकार दिया है। चुनावों में एक-एक मत का महत्व होता है तथा प्रत्येक व्यक्ति को एक जागरुक नागरिक के नाते अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।