डीसी चंबा ने वेबकास्टिंग निगरानी और पीडीएमएस केंद्र का किया निरीक्षण
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के कंप्यूटर लैब में स्थापित जिला स्तरीय वेबकास्टिंग निगरानी केंद्र और पीडीएमएस (पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम) केंद्र का दौरा कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 12-11-2022
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के कंप्यूटर लैब में स्थापित जिला स्तरीय वेबकास्टिंग निगरानी केंद्र और पीडीएमएस (पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम) केंद्र का दौरा कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने इस दौरान निगरानी व्यवस्था में नियुक्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। गौरतलब है कि जिला में पांचों विधानसभा क्षेत्रों के तहत कुल 628 मतदान केंद्रों में से 314 मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग की जा रही है। वेबकास्टिंग के माध्यम से भारतीय चुनाव आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।