विश्व विद्यालय तक के छात्रो को फ्री में इंटरनेट डाटा उपलब्ध करवाए प्रदेश सरकार : अमित ठाकुर

विश्व विद्यालय तक के छात्रो को फ्री में इंटरनेट डाटा उपलब्ध करवाए प्रदेश सरकार : अमित ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   17-05-2021

SFI हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी ने प्राथमिक कक्षा से लेकर विश्व विद्यालय तक के छात्रो को मुफ्त इंटरनेट डाटा उपलब्ध करवाने की मांग की है।

राज्य सचिव अमित ठाकुर ने बताया कि पिछले लम्बे समय से लॉक डाउन की स्थिति से पूरा देश और प्रदेश गुजर रहा है। 

जिसका सीधे तोर पर मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग की आर्थिक स्थिति पर गहरा प्रभाव पडा है। इसके अलावा इसी समय ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर हो रही औपचारिकता से भी शिक्षा के स्तर पर गहरा असर पड़ा है।

उन्होंने बताया कि जब से लॉकडाउन लगा है, तब से शिक्षण संस्थानों मे ऑनलाइन कक्षाएं ही हुई है। जिसके लिए पहले तो छात्रो को लोन लेकर स्मार्ट फोन्स खरीदने पड़े और अब उसमे इंटरनेट सुविधा के लिए मिनिमम पैक की कीमत 1 लिटर सरसो के तेल से भी ज्यादा चुकानी पड रही है। 

ऐसे मे निम्न वर्ग के परिवार में जहां एक ओर दो वक्त की रोटी के लिए तरसना पड़ रहा है वही दूसरी तरफ अपने बच्चों को ऑनलाइन पढाई से जोड़ने के लिए महंगे इंटरनेट रिचार्ज के लिए जूझना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि मुसीबत के समय में सरकार न तो लोगो को रोजगार देने में सक्षम है और न ही वैश्विक महामारी के दौरान आम जनता को मूलभूत सुविधाओं के रूप में राहत प्रदान करने में सफल हुई है। 

कोरोना काल के चलते घोषित लॉक डाउन में अभी तक 1 वर्ष से अधिक समय बीत चुका है लेकिन छात्रो को न तो छात्रवृत्ति दी गयी है,और न ही आर्थिक राहत पैकेज से कोई विशेष मदद दी गई है।