सुखराम चौधरी - राकेश पठानिया - राजेन्द्र गर्ग बने मंत्री, राजभवन में हुआ शपथ ग्रहण समारोह

सुखराम चौधरी - राकेश पठानिया - राजेन्द्र गर्ग बने मंत्री, राजभवन में हुआ शपथ ग्रहण समारोह

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    30-07-2020

जयराम सरकार में तीन नए मंत्रियों ने गुरुवार को राजभवन में एक सादे कार्यक्रम में मंत्री पद पर की शपथ ग्रहण की। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने तीनों को मंत्री पद पर की शपथ दिलाई। 

सबसे पहले पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने शपथ ग्रहण की। उसके बाद नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया और घुमारवीं से विधायक राजेंद्र गर्ग को मंत्री पद पर की शपथ दिलाई गई। 

नवनियुक्त मंत्रियों को कमरे अलॉट कर दिए गए हैं। राकेश पठानिया पठानिया ई -321, सुखराम चौधरी जी -21  और राजेंद्र गर्ग ई -212 में बैठेंगे। राजभवन का शपथ ग्रहण कार्यक्रम पीटरहॉफ में वेबकास्ट हुआ। 

पीटरहॉफ में प्रेस वार्ता में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मंत्रियों के पोर्टफोलियो बदलने की संभावना है। इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 11 के 11 मंत्री मेरी रुचि के हैं। 

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बार मानसून सत्र देरी से होगा। नवनियुक्त मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि जो भी विभाग मिलेगा उसमें बेहतरीन काम करेंगे। इसके बाद पीटरहॉफ में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई। बैठक में नवनियुक्त तीन मंत्रियों ने भी भाग लिया।