डीसी सिरमौर के आश्वासन के बाद गोभक्तों ने समाप्त किया आंदोलन

पांच दिन से अनशन पर बैठे गौ संरक्षण को लेकर गौ भक्त सचिन ओबरॉय को जूस पिलाकर एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने उनका अनशन समाप्त.....

डीसी सिरमौर के आश्वासन के बाद गोभक्तों ने समाप्त किया आंदोलन

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   23-10-2021

पांच दिन से अनशन पर बैठे गौ संरक्षण को लेकर गौ भक्त सचिन ओबरॉय को जूस पिलाकर एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने उनका अनशन समाप्त करवाया। बशर्ते डीसी सिरमौर के आश्वासन के बाद उन्होंने अनशन को समाप्त किया है।

सचिन हिमाचल प्रदेश में बेसहारा गायों को सहारा देने की मांग कर रहे थे। उनकी हड़ताल समाप्त करवाने पहुंचे एसडीएम पांवटा साहिब ने बताया कि नगर परिषद पांवटा साहिब में संचालित गौशाला की पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

इसके अलावा गौशाला में पर्याप्त मात्रा में चारा उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि सड़कों पर घूम रही गोवंश को संरक्षित करने के लिए पशुपालन विभाग की एक संयुक्त समिति का गठन किया गया है। 

इस कड़ी में 23 अक्टूबर को 12-12 व्यक्तियों की दो टीमों का गठन किया गया जो कि शहर के आसपास के क्षेत्रों से बेसहारा गोवंश को ढूंढ कर नजदीकी गौशाला में पहुंचाने के कार्य में लगे हुए हैं। 

एसडीएम ने बताया कि बेसहारा गोवंश को सड़क पर छोड़ने के मामले में जिन पशुओं पर टैग लगे हुए हैं उनके मालिकों का नियमों के तहत नगर परिषद द्वारा चालान किया जाएगा,जिन पर टैग नहीं है उन्हें नजदीकी गौशाला में स्थानांतरित किया जाएगा।

एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि इन योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए 23 अक्टूबर को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी और उप मंडल के सभी गौशालाओं के प्रबंधक मौजूद रहे। पशुपालन विभाग को आदेश दिए गए कि हर माह पशु चिकित्सा अधिकारी सभी गौ शालाओं का निरीक्षण करें।