तकनीकी खराबी के चलते शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट फिर बंद, टैट के लिए अब 12 तक आवेदन का मौका
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 11-07-2020
धर्मशाला – प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की बेबसाईट एक बार फिर से तकनीकी खराबी के कारण पूरी तरह से बंद हो गई है। जिसके कारण प्रदेश भर के हज़ारों उम्मीदवारों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है।
वहीं शिक्षा बोर्ड ने तकनीकी खराबी को देखते हुए बड़ी राहत उम्मीदवारों को प्रदान कर दी है। इसके तहत अब उम्मीदवारों को दो दिनों का समय दिया गया है, अब 12 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
इसके साथ ही अगले दो दिन यानी 14 जुलाई तक अपने आवेदन प्रपत्र में सुधार भी कर सकेंगे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने आठ विषयों की टेट परीक्षाओं को शैडयूल जारी किया है।
इसके तहत आवेदन प्रपत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि छह जुलाई को रखी गई थी। लेकिन पिछले पांच दिनों से स्कूल बोर्ड की बेबसाईट ही कार्य नहीं कर रही है। इसके चलते अब प्रदेश के कई उम्मीदवार अपने आवेदन प्रपत्र नहीं भर पाए हैं।
वहीं शिक्षा बोर्ड ने तकनीकी खराबी को देखते हुए छात्रों को अब 12 जुलाई तक मौका प्रदान किया है। उधर बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि उम्मीदवारों को 12 जुलाई तक आवेदन प्रपत्र भरने व 14 जुलाई तक सही करने का समय दिया गया है।
वहीं ऑनलाईन आवेदन प्रपत्र भरने में किसी भी दिक्कत के लिए बोर्ड के हेल्पलाईन नंबर 01892-242192 पर भी संपर्क किया जा सकता है।