यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 03-03-2022
भारतीय किसान यूनियन हिमाचल (टिकैत) की राज्य कार्यकारिणी ने संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया है की वह जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र के तीन लाख लोगों की जनजातीय क्षेत्र की मांग का पूर्ण समर्थन करते हैं और केंद्र सरकार से भी यह मांग करते हैं की वह जल्द से जल्द इस क्षेत्र को न्याय दे। राज्य कमेटी ने यह भी फैसला किया है की अगर हाटी केंद्रीय समिति चाहेगी तो बीकेयू के सदस्य वॉलंटियर की तौर पे दिल्ली तक इस मुहिम में साथ देंगे।
देश के सबसे बड़े किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत को भी इस बारे में अवगत करवा कर उनकी सहमति ले ली गई है। राकेश टिकैत सहित हम सभी का मानना है की हाटी समुदाय के सभी लोग भी किसान पृष्ठभूमि से हैं ऐसे में उनका हर तरीके से साथ दिया जाए। गौरतलब है की बीकेयू सिरमौर के जिला अध्यक्ष हरिराम शास्त्री खुद भी हाटी सिंगटेऊ बिरादरी से हैं और पहले से इस आंदोलन से जुड़े हुए हैं। हाटी अधिकार मंच से जुड़े इंदर राणा भी बीकेयू के वरिष्ठ जिला पदाधिकारी हैं।
इस मसले पर पूरे सिरमौर के किसान एकजुट हैं और खून पसीने से इस आंदोलन का साथ दिया जायेगा। अगर निमंत्रण मिला और जरूरत महसूस की गई तो इस मुद्दे तो और धार देने और राष्ट्रीय स्तर पर उठने के लिए टिकैत जी भी आ सकते हैं, हालांकि यह हाटी केंद्रीय समिति तय करेगी। बीकेयू हर तरह सैद्धांतिक और वैचारिक तौर पर आंदोलन के साथ है। अगर इस बारे दिल्ली तक गिरी पार के लोग जायेंगे तो बीकेयू की हरियाणा और एनसीआर कमेटी उनकी हर तरह मदद करेगी।