यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ 10-05-2023
विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सुनील कुमार रैना, डॉ राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, टांडा के मार्गदर्शन में सेंटर फॉर एडवांसिंग टोबैको कंट्रोल (कैच) ने आज तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थानों और तंबाकू मुक्त पंचायत” पर चर्चा हेतु किन्नौर के तीनो ब्लॉकों के प्रधानाध्यापकों के लिए शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ( डाइट ) में तथा बीडीओ ऑफिस कल्पा में ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में कैच, डॉ. राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, टांडा के परियोजना समन्वयक डॉ. साक्षी सुपेहिया ने आए प्रतिभागियों का स्वागत किया साथ ही कैच और उसके तहत की गई पहलों का परिचय दिया। उन्होंने ई-सिगरेट्स और WHO FCTC 5.3 आर्टिक के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जिला कोऑर्डिनेटर कैच डॉ ऐश्वर्या ने तम्बाकू के दुष्प्रभाव , कोटपा वर्गों, तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थानों व तम्बाकू मुक्त पंचायत का लक्ष्य प्राप्त करने के दिशा-निर्देशों पर प्रस्तुति दी।
डीपीओ कम प्रिंसिपल, ( डाइट ) कुलदीप नेगी तथा बीडीओ कल्पा ए पी नेगी ने सभी प्रतिभागियों का विशेष आभार व्यक्त किया तथा उन्हें तंबाकू मुक्त किन्नौर बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कैच टीम ने सभी प्रतिभागियों को तंबाकू मुक्त साइन बोर्ड बांटे तथा तंबाकू मुक्त समाज के निर्माण हेतु शपथ दिलाई।