शिलाई के विधायक की पंचायत के लोग गंदा पानी पीने को विवश , विभाग के खिलाफ की नारेबाजी

शिलाई के विधायक की पंचायत के लोग गंदा पानी पीने को विवश , विभाग के खिलाफ की नारेबाजी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 17-08-2020

शिलाई विधानसभा क्षेत्र की कांडो च्योग पंचायत में लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे है। लोगों ने यहां आईपीएच विभाग पर गंदे पानी की सप्लाई के आरोप लगाते हुए जल शक्ति महकमे के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। कांडो च्योग पंचायत के ठाना गाँव के लोगो का आरोप है कि पिछले डेढ़ माह से पंचायत के लोगों को गंदे पानी की सप्लाई दी जा रही है।

गुस्साए लोगों ने जमकर जल शक्ति महकमे के खिलाफ नारेबाजी की और बोतलों में भरकर यह पानी मुख्यमंत्री , जल शक्ति मंत्री सहित स्थानीय मौजूदा विधायक व पूर्व विधायक को भी भेजा। लोगों ने मांग की है कि खुद माननीय इस पानी का सेवन करें ताकि उन्हें हकीकत मालूम हो।

स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थानीय प्रतिनिधि पहले इस पानी का सेवन करें उसके बाद ही इलाके में वोट मांगने पहुंचे यह भी बताते चले कि यह मामला स्थानीय मोजुदा कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चोहान की पंचायत से जुडा हुआ है। लोगों का कहना है कि गंदे पानी के सेवन से यहां दर्जनों लोग बीमार भी हो चुके है। गाँव मे यह समस्या पिछले लंबे समय से चली आ रही है मगर इस लेकर विभाग बिल्कुल भी गंभीर नहीं है विभाग के बड़े अधिकारी अक्सर यही दावा करते हैं कि इन गांव को पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई हो रही है मगर जमीनी हकीकत से अधिकारी कोसों दूर नजर आ रहे है।

गांव के लोगों ने कुछ समय पहले नई पेयजल लाइन की मांग की तो नई पेयजल लाइन पर काम तो शुरू हो गया मगर अभी तक योजना का कार्य शुरुआती चरण में ही लटका हुआ है ऐसे में लगता है कि लोगों को यहां स्वच्छ पेयजल के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।