रिश्वतखोर कानूनगो निलंबित, डीसी बोले अधिकारी के खिलाफ होगी विभागीय जांच
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 17-08-2020
हिमाचल के हमीरपुर में एक लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोपी राजस्व कानूनगो को निलंबित कर दिया गया है। उपायुक्त ने सोमवार को तहसीलदार से मामले की जानकारी लेने के बाद निलंबन के आदेश पारित किए। कानूनगो के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं।
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो को हमीरपुर न्यायालय से जोरदार झटका लगा है। अदालत ने आरोपी कानूनगो के घर की तलाशी वारंट की अनुमति नहीं दी। न्यायालय से अनुमति न मिलने के कारण विजिलेंस को यह मामला निपटाने में खूब पसीना बहाना होगा। सोमवार को आरोपी कानूनगो को पूछताछ के लिए विजिलेंस थाना हमीरपुर में बुलाया गया था।
शाम चार बजे से साढ़े पांच बजे तक विजिलेंस ने आरोपी से कई सवाल पूछे। अब विजिलेंस मामले में आगामी कार्रवाई के लिए वीडियो फुटेज फोरेंसिक लैब भेजेगी। शहर के मिठाई कारोबारी ने बस स्टैंड हमीरपुर के समीप एक दुकान खरीदी है। कारोबारी ने फरवरी में दुकान की रजिस्टरी की थी। इसके बाद जमीन का इंतकाल कारोबारी के नाम होना था। 28 जुलाई को कारोबारी नायब तहसीलदार के पास पहुंचा तो उन्होंने कानूनगो से मिलने को कहा।
कानूनगो ने इंतकाल के बदले एक लाख रुपये रिश्वत मांगी। 30 जुलाई को 50 हजार, 4 अगस्त को 14 हजार और 10 अगस्त को कानूनगो ने कारोबारी से 50 हजार रुपये लिए। रिश्वत लेने का वीडियो कैमरे में कैद हो गया। इसके बाद कारोबारी ने मामले की शिकायत वीडियो समेत विजिलेंस हमीरपुर में की। उपायुकत हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि जांच के बाद हमीरपुर तहसील के कानूनगो को सस्पेंड कर दिया गया है।
तहसीलदार को इस मामले में आगामी जांच के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के डीएसपी लालमन शर्मा ने कहा कि आरोपी कानूनगो को विजिलेंस थाने में बुलाकर पूछताछ की गई है। मामले की छानबीन चल रही है। न्यायालय ने आरोपी के घर की तलाशी का वारंट जारी करने से इंकार कर दिया है। विजिलेंस मामले की तह तक जाएगी।