तीसा ब्लॉक में मनरेगा पर खर्च हुई 15 करोड़ 81 लाख की राशि : हंसराज
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 20-08-2020
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि तीसा ब्लॉक में चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक मनरेगा के तहत 15 करोड़ 81 लाख रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने यह जानकारी चुराह विधानसभा क्षेत्र के झज्जाकोठी में खरयोगा- डोणा मझोगा और रलेरा-चुल्हा संपर्क सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के बाद दी।
उन्होंने कहा कि तीसा ब्लॉक की 45 पंचायतों में मनरेगा के तहत 506381 मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं। जबकि वर्ष 2019-20 के दौरान कुल 1208134 मानव दिवस अर्जित किए गए और 4617 परिवारों ने 100 दिनों का रोजगार भी हासिल किया।
तीसा ब्लॉक में इस वर्ष कुल 2855 कार्य शुरू हुए जबकि गत वर्ष 3562 विभिन्न कार्य मनरेगा के तहत शुरू किए गए थे। इनमें से 1411 कार्य पूरे भी हो चुके हैं और अन्य कार्य प्रगति पर हैं।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने यह भी बताया कि पिछले वर्ष तीसा ब्लॉक में मनरेगा के तहत 28 करोड़ 43 लाख खर्च किए गए जो ये दर्शाते हैं कि ब्लॉक में मनरेगा के तहत ग्रामीण विकास और अधोसंरचना विकास पर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।
कुल सृजित मानव दिवसों में महिलाओं का अनुपात 51.32 प्रतिशत रहा। इससे साफ जाहिर है कि चुराह क्षेत्र के ग्रामीण विकास में महिला शक्ति का भी पूरा योगदान मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि समूचे चुराह विधानसभा क्षेत्र में संपर्क सड़कों के निर्माण, ग्रामीण विकास, पेयजल सुविधा और बिजली व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर विशेष कार्य योजना के तहत अमलीजामा पहनाया जा रहा है ताकि आने वाले समय में चुराह विधानसभा क्षेत्र प्रदेश में एक मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनकर उभरे।
इससे पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष ने झज्जाकोठी में लोगों की समस्याओं को भी सुना और मौके पर उनका समाधान किया।
इस मौके पर जिला भाजपा महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर, वन मंडल अधिकारी एके आनंद, मंडल महामंत्री मुन्यान खान, भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष अमन राठौर, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष कुलवंत पंडित, पंचायत समिति सदस्य सिंघ राम, कुठेड़ बुधोड़ा पंचायत प्रधान ठाकुरी देवी, देहग्रां पंचायत प्रधान याकूब मोहम्मद, झज्जकोठी पंचायत प्रधान लत्ती ठाकुर और शलेलाबाड़ी पंचायत प्रधान नीलम कुमारी भी मौजूद रही।