थुनाग में कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन ने किया माॅक ड्रिल
लीलाधर चौहान - मंडी 19 April 2020
उपमंडल थुनाग में कोरोना वायरस के पाॅजीटिव केस आने की स्थिति से निपटने के लिए (माॅक ड्रिल) पूर्वाभ्यास किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, अग्निशमन, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, होम गार्ड, तथा कोविड-19 के बचाव हेतु गठित विभिन्न कमेटियों के अधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया।
इस पूर्वाभ्यास में सभी टीमों ने अपनी अपनी जिम्मेवारियां बखूबी निभाई तथा पूर्वाभ्यास के दौरान पाई गई कमियों पर मन्थन किया गया।
उपमंडलाधिकारी थुनाग सुरेंद्र मोहन ने बताया कि पूर्वाभ्यास के दौरान जिन जिन कमेटियों की ओर से कमियां पाई गई उन्हें उपमण्डलाधिकारी द्वारा विस्तारपूर्वक दिशा निर्देश दिए गए।
उपमण्डलाधिकारी ने सभी टीमों के अधिकारियों तथा सदस्यों को जानकारी देते हुआ बताया कि यदि उपमण्डल में कोई कोरोना का पाॅजीटिव केस आता है तो उस स्थिति में प्रत्येक टीमों को किस तरह अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है, उस वास्तविक स्थिति से निपटने की तैयारी के लिए ही यह पूर्वाभ्यास किया गया है।
उन्होंने कहा कि वास्तविक स्थिति के आने पर भी घबराएं नहीं बल्कि चिन्हित स्थान पर पूर्ण सावधानी रखते हुए स्वयं का भी बचाव रखें तथा सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए अपने कार्यों को सही ढंग से पूर्ण करें।
उपमण्डलाधिकारी ने अन्त में सभी टीम प्रमुखों के साथ विस्तृत चर्चा की तथा कोरोना वायरस के पाॅजीटिव केस आने की स्थिति में त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया ।