यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 02-07-2021
हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित थप्पड़ कांड के बाद हटाए गए बृजेश सूद को सरकार ने फिर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा लगा दिया है। शुक्रवार को सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। उधर, मुख्यमंत्री ने कहा है कि वीडियो साक्ष्य के आधार पर इस कांड में फंसे एसपी गौरव सिंह और उनके पीएसओ बलवंत सिंह पर कार्रवाई की जाएगी।
गौर हो कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कुल्लू दौरे के दौरान भुंतर एयरपोर्ट के बाद बृजेश सूद को एसपी गौरव सिंह ने थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद मुख्यमंत्री के पीएसओ रहे बलवंत सिंह ने एसपी को लातें मारी थीं।
इसका वीडियो वायरल होने पर सरकार ने पहले तीनों को अलग-अलग जगह अटैच कर दिया। इसके अगले दिन प्रारंभिक जांच के आधार पर गौरव सिंह और बलवंत सिंह को निलंबित कर बृजेश सूद को पुलिस मुख्यालय से अटैच कर दिया था।
मंगलवार को डीजीपी संजय कुंडू ने तकनीकी कमेटी और डीआईजी सेंट्रल रेंज मंडी मधुसूदन की जांच रिपोर्ट के आधार पर घटना पर विस्तृत जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी थी। फिलहाल, उस जांच रिपोर्ट पर अभी मुख्यमंत्री कार्यालय ही अध्ययन कर रहा है।
सूत्रों का कहना है कि अध्ययन करने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय जांच को लेकर निर्णय करेगा और उसके बाद ही गृह विभाग या पुलिस मुख्यालय की जांच को लेकर भूमिका तय होगी।