थालियां बजाकर यूथ कांग्रेस ने उपायुक्त कार्यालय में किया प्रदर्शन

थालियां बजाकर यूथ कांग्रेस ने उपायुक्त कार्यालय में किया प्रदर्शन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 17-06-2020

हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित पीपीई किट घोटाले को लेकर युवा कांग्रेस ने नाहन में उपायुक्त कार्यालय परिसर में थालियां बजाकर विरोध प्रदर्शन किया और उपायुक्त के जरिए राज्यपाल को ज्ञापन भेज उच्च न्यायालय के न्यायधीश के माध्यम से मामले की जांच की मांग की।

युवा कांग्रेस पिछले 3 दिनों से प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन कर रही है युवा कांग्रेस के प्रदेशव्यापी इस विरोध प्रदर्शन के अंतिम दिन प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने जिला मुख्यालय नाहन उपायुक्त कार्यालय परिसर में थालियां बजाकर विरोध प्रदर्शन किया और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले की जांच उच्च न्यायालय के न्यायधीश से करवाई जानी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने कहां कि इस मामले में भाजपा के कई नेताओं के शामिल होने की आशंका है।

इसलिए पूरे मामले की गहनता से जांच होना जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग में हुए इस घोटाले को लेकर युवा कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करती है।युवा कांग्रेस का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग सीएम के पास है। इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच के लिए नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए ताकि सही जाँच हो सके।