दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में टीम बी व सी ने अगले दौर में किया प्रवेश

जिला सोलन पत्रकार संघ क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम मैच में तरसेम भारती व दूसरे मैच में हरमेल धीमान रहे मुख्य अतिथि

दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में टीम बी व सी ने अगले दौर में किया प्रवेश

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  19-03-2022
 

जिला सोलन पत्रकार संघ द्वारा आयोजित 2 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम दिन टीम बी और टीम सी ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन इन दोनों टीमों के बीच फाइलन मुकाबला खेला जाएगा। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला टीम ए और टीम सी के बीच हुआ। टीम सी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। टीम सी. ने 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 77 रन बनाए। इसमें मोहन चौहान ने 35 व वेद ने 25 रनों का योगदान दिया, भानू वर्मा ने 6 रन बनाए व बाकि टीम अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिक सकी। इसमें पवन ठाकुर ने 3 व सोमदत्त शर्मा ने 2 विकेट लिए, राजेश राज व मोहित ने भी 1-1 विकेट लिया। 77 रनों का लक्ष्य हासिल करने मैदान में उतरी टीम सी. ने मात्र 1 विकेट खोकर 6.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

 

इसमें सोमदत्त ने 32, तोमर ठाकुर ने 28 व रवीन्द्र शर्मा ने 8 रन बनाए। टीम ए की तरफ से मोहन चौहान ने 1 विकेट लिया। इस मौके पर मु यातिथि प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य तरसेम भारती ने सभी खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि व्यस्त जीवन में सभी को खेलों के लिए भी समय निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि हार जीत तो होती रहती है, लेकिन हारने वाले को यह सोचना चाहिए कि आगे जीत के लिए उन्हें और अधिक तैयारी करनी है, जबकि विजेता को अधिक गर्व न करके यह सोचना चाहिए कि इस विजय को कैसे बरकरार रखा जाए व आगे और बेहतर कैसे किया जाए। दूसरा मैच टीम ए और टीम बी. के बीच खेला गया।

 

इसमें भी टीम ए को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। अब दूसरे मैच में ए टीम ने और अधिक जोर लगाया व टीम बी. के लिए लक्ष्य को और कड़ा कर दिया। टीम ए ने 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 102 रन बनाए। इसमें वेद ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 37 रन बनाए। मोहन चौहान ने 12, संजय हिंदवान ने 9, भानूवर्मा ने 6 रनों का योगदान टीम के लिए दिया। टीम बी की ओर से धर्मेंद्र ने 3 व धर्मपाल, कमलेश व आशीष ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य हासिल करने मैदान में उतरी टीम बी. ने धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत मात्र दो विकेट खोकर 10.3 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। टीम बी. के संदीप और कमलेश की जोड़ी ने सभी को चकित कर दिया। संदीप ने 40 रन व कमलेश ने 27 रन बनाए। धर्मपाल ने 13 व आशीष ने 10 रनों का योगदान दिया।

 

इस मौके पर मु यातिथि समाजसेवी हरमेल धीमान ने मैच में बतौर मु यातिथि शिरकत की। उन्होंने इस मौके पर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया और खेल को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पत्रकार एक ऐसा वर्ग है जो दूसरों की समस्याओं के लिए लड़ता है, लेकिन उनके पास अपने लिए समय ही नहीं होता।

 

खेल सभी के लिए मानसिक और शारीरिक तनाव को दूर करने के लिए जरूरी है। रविवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बी. और सी. टीमों के बीच खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सोलन के विधायक एवं पूर्व मंत्री धनीराम शांडिल होंगे।