बैजनाथ के 26 वर्षीय राकेश सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्त्व में विलीन

अरुणाचल के कामेंग सेक्टर में गश्त के दौरान बर्फीले तूफान की चपेट में आकर शहीद हुए बैजनाथ उपमंडल की पंचायत कंदराल के लोअर महेशगढ़ के 26 साल का राकेश शनिवार को पंचतत्त्व में विलीन

बैजनाथ के 26 वर्षीय राकेश सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्त्व में विलीन

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा   13-02-2022

अरुणाचल के कामेंग सेक्टर में गश्त के दौरान बर्फीले तूफान की चपेट में आकर शहीद हुए बैजनाथ उपमंडल की पंचायत कंदराल के लोअर महेशगढ़ के 26 साल का राकेश शनिवार को पंचतत्त्व में विलीन हो गया। 

जैसे ही शहीद की पार्थिव देह घर पहुंची तो पूरा क्षेत्र ‘जब तक सूरज चांद रहेगा राकेश तेरा नाम रहेगा के नारों से गूंज उठा। शहीद की पत्नी अंजलि ने अपने छह महीने के बच्चे के साथ राकेश सिंह के दर्शन किए।

राकेश के पिता जिगरी राम और मां ने भी बेटे को अंतिम विदाई दी। सेना के जवानों ने भी सलामी दी। बेटे को तिरंगे में लिपटा देख पूरा गांव चींखो पुकार से गमगीन हो गया। सैन्य सम्मान के साथ शहीद राकेश सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। 

इस मौके पर वन मंत्री राकेश पठानिया, वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, विधायक मुलखराज प्रेमी, पूर्व विधायक किशोरी लाल, जिलाधीश कांगड़ा, एसडीएम बैजनाथ, डीएसपी बैजनाथ व सहित सैकड़ों ने पुष्पांजलि अर्पित की।