प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित है भारत : सीएम
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-06-2020
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला संसदीय क्षेत्र की वर्चअुल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित है और भारत ने अपने पुराने वैभव को पुनः हासिल किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व के सबसे ताकतवर देशों के नेताओं ने भी नरेंद्र मोदी कुशल नेतृत्व का लोहा माना है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना केवल दृढ़ राजनीतिक इच्छा शक्ति से ही संभव था और आज देश में एक संविधान और ध्वज है।
इसी प्रकार तीन तलाक को लेकर लिया गया निर्णय भी ऐतिहासिक है। प्रधानमंत्री की राजनीतिक दूरदृष्टि के कारण देश में कोविड-19 के कारण मृत्यु दर अन्य विकसित देशों की तुलना में काफी कम है।
उन्होंने कहा कि 27 मई को प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल के अढ़ाई वर्ष पूरे कर लिए। यह कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है, जिसका श्रेय प्रदेश के प्रत्येक निवासी को जाता है।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी के कारण प्रभावित हुई देश की आर्थिक स्थिति को बहाल करने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज दिया है जिसका लाभ हिमाचल प्रदेश को भी मिला है।
उज्ज्वला योजना के अंतर्गत तीन महीने के लिए 1.36 लाख गैस सिलेंडर फ्री दिए गए हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रदेश के 8.74 लाख किसानों को दो-दो हजार रुपए प्रदान किए गए हैं।