दो बसों में नालागढ़ पहुंचे थे कोरोना पॉजिटिव तीन जमाती, यात्रियों को खिलाई थी मिठाई
यंगवार्ता न्यूज़ - बीबीएन 06 April 2020
कोरोना पॉजीटिव तीनों जमाती दिल्ली से दो एचआरटीसी बसों में नालागढ़ आए थे। तब्लीगी जमात के लोगों ने बस में यात्रियों को प्रसाद के नाम पर पेठे की मिठाई भी खिलाई थी।
18 मार्च सुबह 7:30 बजे एक बस एचपी-93-0564 दिल्ली से चली और नालागढ़ में करीब चार बजे पहुंची। दूसरी बस 18 मार्च शाम को करीब सवा नौ बजे चली और 19 मार्च को सुबह 4:30 बजे नालागढ़ पहुंची।
तब्लीगी जमात के लोग इन दोनों बसों में नालागढ़ पहुंचे थे। एक बस में 23 लोगों ने दिल्ली के टिकट काउंटर से टिकट लिए और एक बच्चे का टिकट बस में कंडक्टर ने काटा है।
डीजीपी सीताराम मरडी ने कहा कि दिल्ली से सरकारी बसों में आने वाले यात्री खुद को क्वारंटीन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य विभाग या स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।
नालागढ़ शहर से 900 मीटर दूर तब्लीगी मरकज में ये जमाती ठहरे थे। इसके बाद इन्हें शहर से डेढ़ किमी दूरी पर क्वारंटीन केंद्र श्रमिक छात्रावास में रखा गया है।
तब्लीगी जमात में यूपी के गाजियाबाद से आए 43 लोगों में से इनके प्रमुख की दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के पास मोबाइल लोकेशन मिली है। इन लोगों ने उपमंडल के कई क्षेत्रों में संपर्क किया है।
वहीं, हेलमेट निर्माता कंपनी में भी कामगार दिल्ली से आए लोगों के संपर्क में आए हैं। इन्हें क्वारंटीन किया गया है। नालागढ़ शहर सहित 27 पंचायतों को सीलबंद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने कहा कि जो भी सरकार व जिला प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करते पाया गया, उसके खिलाफ पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं।
एसडीएम प्रशांत देष्टा ने कहा कि स्थिति पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। स्थिति को देखते हुए तहसीलदार बद्दी और बद्दी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने।