दिनदहाड़े भेड़पालक पर झपटा भालू, गंभीर हालत में चंबा मेडिकल कालेज में उपचाराधीन

दिनदहाड़े भेड़पालक पर झपटा भालू, गंभीर हालत में चंबा मेडिकल कालेज में उपचाराधीन

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 07-05-2020

जिला चंबा के भरमौर के चौबिया जंगल में भालू ने एक भेड़पालक पर दिन दहाड़े हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायलवस्था में उसे मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया, जहां उसे भर्ती किया गया है। घायल की पहचान मनेश कुमार पुत्र सोगु राम गांव मंडू पंचायत चौबिया तहसील भरमौर के रूप में हुई है।

मनेश कुमार भेड़-बकरियों को जंगल में चरा रहा था। इसी दौरान अचानक भालू उस पर झपट पड़ा। भालू के हमले से उसकी टांग, सिर और मुंह में गंभीर चोटें आई हैं। गनीमत यह रही कि हादसे में उसकी जान बच गई। आसपास के गडरिये जब तक मौके पर पहुंचते तब तक युवक गंभीर रूप से घायल हो चुका था।

भालू गडरिये को लहूलुहान करने के बाद उसे घायल छोड़कर वहां से चला गया। घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल को भर्ती कर लिया गया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

यहां पर उन्होंने घायल को सहायता राशि का आश्वासन दिया। लोगों का कहना है कि उक्त क्षेत्र में भालू की दस्‍तक से सुबह शाम घर से अकेले निकलना मुश्किल हो गया। भालू इससे पूर्व भी कई बार लोगों पर हमला कर चुके हैं। लोगों ने मांग की है कि भालू को पकड़कर दूसरे जंगल में छोड़ा जाए, ताकि लोगों को जान माल का नुकसान न हो।

भालू लोगों की मक्की की फसल को भी बर्बाद कर रहे हैं। डीएफओ भरमौर सन्नी वर्मा ने बताया कि वन विभाग को इस बारे में सूचना मिली थी। घायल के परिजनों को प्रशासन की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी। वन विभाग भालू को पकडने का प्रयास करेगा।

उधर चिकित्सा अधीक्षक मेडिकल कॉलेज चंबा डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि भालू के हमले से घायल युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया है। घायल युवक का मुंह बुरी तरह से नोच दिया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को भर्ती कर लिया गया है। अब युवक की हालत खतरे से बाहर है। जल्द ही उसे छुट्टी दे दी जाएगी।