रोहड़ू में अचानक धड़ाम हो गया 20 करोड़ से बन रहा निर्माणाधीन पुल

रोहड़ू में अचानक धड़ाम हो गया 20 करोड़ से बन रहा निर्माणाधीन पुल

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 13-05-2020

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू में पब्बर नदी पर बन रहा निर्माधाधीन पुल गिर गया है। यह पुल रोहड़ू बाईपास से नए बस स्टैंड के लिए बन रहा था।

हालांकि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। पुल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका था। वर्ष 2018 में पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था।

लोक निर्माण विभाग ने पुल के निर्माण का कार्य पंचकूला की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा था। 20 करोड़ की लगात से बन रहा पुल चंद पलों में गिर गया।

एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा ने बताया कि पुल गिरने की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया है। उन्होंने कहा की अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण से इसकी रिपोर्ट मांगी गई है।