दिल के डॉक्टर को दिल ही दे गया दगा , 16 हजार हार्ट सर्जरी करने वाले डाक्टर की हार्ट अटैक से मौत 

हार्ट अटैक किसी को, कभी भी आ सकता है। अकसर ऐसे केस देखे गए हैं कि चंगा-भला आदमी भी दिल के रोग से जान गवां बैठता है, लेकिन जब दिल के डाक्टर की ही हार्ट अटैक से मौत हो जाए

दिल के डॉक्टर को दिल ही दे गया दगा , 16 हजार हार्ट सर्जरी करने वाले डाक्टर की हार्ट अटैक से मौत 
 
न्यूज़ एजेंसी - गांधीनगर  07-06-2023
 
हार्ट अटैक किसी को, कभी भी आ सकता है। अकसर ऐसे केस देखे गए हैं कि चंगा-भला आदमी भी दिल के रोग से जान गवां बैठता है, लेकिन जब दिल के डाक्टर की ही हार्ट अटैक से मौत हो जाए, तो हैरानी होना लाजिमी है। 
 
 
एक ऐसा ही मामला पेश आया है गुजरात में, जहां मशहूर हार्ट के डॉक्टर का 41 साल की उम्र में हृदयघात से निधन हो गया। हम बात कर रहे हैं मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट गौरव गांधी की, जिनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। 
 
जानकारी के अनुसार जामनगर के रहने वाले गौरव गांधी ड्यूटी से लौटकर घर पहुंचे और परिवार के साथ बैठकर खाना भी खाया। इसके बाद वह सोने के लिए चले गए। 
 
सुबह छह बजे जब परिवार के सदस्यों ने देखा कि गौरव को सीने में दर्द है, जिसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले गए , लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बता दें कि गौरव गांधी ने अपने डॉक्टर काल में लगभग 16 हजार मरीजों के हार्ट की सर्जरी की थी 
 
 
और वह सौराष्ट्र के जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट में शुमार थे। उनके इस तरह चले जाने से हर कोई गम में डूब गया है। उनके पेशेंट भी अपने डॉक्टर को याद कर आंसू बहा रहे हैं।