एमएसएमई को बिना गारंटी के मिलेगा 3 लाख करोड़ रुपये का लोन: वित्तमंत्री
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 13-05-2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने छोटे उद्योगों ( एमएसएमई ) को लेकर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि एमएसएमई के लिए 6 बड़े कदम उठाए गए हैं।
इनमें एमएसएमई को 3 लाख करोड़ रुपये का बिना गारंटी के लोन दिया जाएगा। 45 लाख एमएसएमई को इसके तहत फायदा होगा. चार साल के लिए लोन दिया जाएगा.इस प्रेस कॉन्फ्रेंस केदौरान उनके साथ वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद है।
समाज के कई वर्गों के साथ व्यापक विचार-विमर्श करने के बाद पीएम ने एक व्यापक दृष्टिकोण को आपके सामने रखा। आत्मनिर्भर भारत के पांच स्तंभ-अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढाँचा, सिस्टम, डेमोग्राफी और डिमांड हैं।
आत्मानिर्भर भारत का मतलब यह नहीं है कि भारत को एक अलगाववादी देश होना चाहिए। हमारे पास जो गरीबों, जरूरतमंदों, प्रवासियों, दिव्यांगों और देश के वृद्धों के प्रति जो जिम्मेदारी है उसे हम नहीं भूलेंगे।
स्थानीय ब्रांड को दुनिया में पहचान दिलानी है. आत्मनिर्भर भारत का मतलब आत्मविश्वासी भारत का है, जो लोकल लेवल पर उत्पाद बनाकर ग्लोबल उत्पादन में योगदान करे, न कि अपने में सीमित रहे। लॉकडाउन के बाद गरीब कल्याण योजना का ऐलान किया गया था. लॉकडाउन में राशन और अनाज का वितरण किया गया. जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको भी राशन मुहैया करवाया गया. लोगों के खाते में पैसे पहुंचाए गए। आने वाले दिनों में मैं मेरी टीम के साथ आपके सामने आऊंगी. आने वाले दिनों में इस पैकेज की हर रोज अलग-अलग विस्तृत जानकारी दी जाएगी।