दिव्यांग बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

आस्था वेलफेयर सोसायटी द्वारा चलाए गए आस्था स्पेशल स्कूल के दिव्यांग बच्चों के लिए आज चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

दिव्यांग बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  20-12-2021
 
आस्था वेलफेयर सोसायटी द्वारा चलाए गए आस्था स्पेशल स्कूल के दिव्यांग बच्चों के लिए आज चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । श्री सत्य साईं समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई  और क्रिसमस व नए साल को लेकर अलग-अलग पेंटिंग बनाई ।

श्री सत्य साईं समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर अमर सिंह चौहान ने बताया कि आज दिव्यांग बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने बताया कि श्री सत्य साईं समिति दिव्यांग बच्चों की मदद के लिए प्रत्येक वर्ष करीब ₹50000 का बजट खर्च करती है इसके अलावा  दिव्यांग बच्चों के खान-पान संबंधी भी सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है।
 
उन्होंने  कहा कि दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बाल कला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें क्रिसमस और नए साल को लेकर अलग-अलग पेंटिंग दिव्यांग बच्चे बना रहे हैं उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर समिति द्वारा नवाजा जाएगा ।