यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-10-2020
बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ उद्योग संघ (बीबीएनआईए) की वार्षिक बैठक में देश के शीर्ष राज्यों की सूची में हिमाचल का सातवां रैंक आने पर खुशी जताई गई। हिमाचल ने दस अंक की छलांग लगाई है। इससे यहां उद्योगपतियों को व्यापार करना और आसान हुआ है।
आनलाइन बैठक की अध्यक्षता बीबीएनआईए के अध्यक्ष संजय खुराना ने की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019-21 के लिए व्यापार करने में आसानी हो,इसे एक मिशन के रूप में संगठन ने लागू किया। समय-समय पर सरकार को सुझाव दिए। इसके चलते हिमाचल ने 17वें रैंक से दस अंक की छलांग लगाकर सातवां रैंक प्राप्त किया। बीबीएनआईए के प्रयासों से फोरलेन की समस्या का भी समाधान हो गया है।
कहा कि कोविड 19 में उद्योगपतियों को कारोबार चलाने में काफी दिक्कत हुई। काम के घंटे निर्धारित करने पड़े। बीबीएन में प्रवेश को लेकर कई प्रकार की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही कामगार ड्यूटी पर आ सकते थे। कामगारों के आंदोलन व अन्य समस्याओं से उद्यमियों को दो चार होना पड़ा। बावजूद इसके उद्योगपतियों ने कोविड के दौरान राशन की किटें बांटीं।
सीएसआर के तहत लोगों को भोजन की व्यवस्था भी की गई। संघ को अभी ट्रक भाड़े को कम करने व बीबीएन में अन्य सुविधाओं को जुटाने का काम इसी कार्यकाल में किसी नतीजे तक लाने का प्रयास किया जाएगा। वित्त सचिव एआर सिंह ने वार्षिक आय व व्यय का ब्योरा दिया।
बैठक में सीएन धर, राजेंद्र गुलेरिया, शैलेष अग्रवाल व राजीव अग्रवाल ने सदस्यता के मुद्दे को सुलझाने पर बीबीएनआईए के प्रयासों की सराहना की। महासचिव वाईएस गुलेरिया ने सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया।