कोरोना का दंश : देश में 24 घंटों में करीब सात हजार नये मामले आए सामने
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 26-05-2020
देश में कोरोना वायरस (कोविड 19) की महामारी की विकरालता बढ़ती जा रही है और पिछले 24 घंटों में करीब सात हजार नये मामले सामने आये हैं जो अब तक की प्रतिदिन के मामलों की रिकार्ड संख्या है, हालांकि राहत की बात यह भी है कि इस दौरान 3280 लोग ठीक हुए हैं।
जिससे इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 57,721 हो गयी।इस बीच महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार से अधिक हो गयी।
\केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 6977 नये मामले सामने आये जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 1,38,845 पर पहुंच गयी।
देश में कुल सक्रिय मामले 77,103 हैं।देश में कोविड-19 संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 154 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4,021 हो गयी। इसी अवधि में इस महामारी से 3280 लोग मुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 57,721 हो गयी है।
देश में कोरोना वायरस ने महाराष्ट्र में सबसे अधिक कहर बरपाया है , जहां संक्रमितों की संख्या 50 हजार के आंकड़े को पार कर दिया है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 3041 नये मामले सामने आये हैं।
जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50231 हो गयी है तथा कुल 1635 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 14,660 लोग इसके संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।