कोविड -19 से सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाई कोरोना वैक्सीन

कोविड -19 से सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाई कोरोना वैक्सीन

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली   01-03-2021

देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोविड -19 से सुरक्षा के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाई। श्री मोदी सोमवार सुबह सवेरे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचे जहां उन्हें भारत बायोटेक द्वारा विकसित वैक्सीन, कोवैक्सीन की पहली डोज दी गई। 

प्रधानमंत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कोरोना के खिलाफ अभियान में सहयोग की अपील करते हुए लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि आज एम्स जाकर वैक्सीन का पहला डोल लिया। 

कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने में हमारे डाक्टर और वैज्ञानिकों ने जिस तेजी से काम किया वह असाधारण है। मैं सभी योग्य लोगों से अपील करता हूं कि वे वैक्सीन लगवाएं। हमें साथ मिलकर देश को कोरोना मुक्त बनाना है।
 
प्रधानमंत्री को सिस्टर पी निवेदिता और सिस्टर रोसम्मा अनिल ने वैक्सीन लगाई। वह इस मौके पर असमी गमछा पहने हुए थे। यह गमछा असम की महिलाओं के आशीर्वाद का प्रतीक है। 

उन्होंने इससे पहले भी कई मौकों पर यह गमछा पहना है। प्रधानमंत्री सुबह सवेरे ही एम्स पहुंच गए थे, जिससे उनके लिए अलग से कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई थी और यह ध्यान में रखा गया था कि इस दौरान आम लोगों को किसी तरह की तकलीफ न हो।

उल्लेखनीय है कि आज से कोरोना की रोकथाम के लिए देश में टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। इस चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के तथा सहरोगों से पीडि़त 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों तथा अग्रिम पंक्ति के कोरोना यौद्धाओं को टीका लगाया गया था।