सशस्त्र सेनाओं के लिए 76 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक के रक्षा सौदों को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

केंद्र सरकार ने सशस्त्र सेनाओं के लिए 76 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक के रक्षा सौदों को मंजूरी दे दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को यहां हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में इस खरीद से संबंधित प्रस्तावों को मंजूरी

सशस्त्र सेनाओं के लिए 76 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक के रक्षा सौदों को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली    07-06-2022

केंद्र सरकार ने सशस्त्र सेनाओं के लिए 76 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक के रक्षा सौदों को मंजूरी दे दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को यहां हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में इस खरीद से संबंधित प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए गए आह्वान के मद्देनजर रक्षा खरीद परिषद ने स्वदेशी खरीद श्रेणी के तहत इन सौदों से संबंधित प्रस्तावों को मंजूरी दी। 

यह खरीद भारत में ही निर्मित, डिजायन और विकसित श्रेणी के तहत की जाएगी। इससे भारतीय रक्षा उद्योग को मजबूती मिलेगी और विदेशों पर निर्भरता कम होगी।

इन प्रस्तावों के तहत सेना के लिए दुर्गम क्षेत्रों में चलने वाले विशेष तरह के ट्रक, ब्रिज बिछाने वाले टैंक, टैंक रोधी निर्देशित मिसाइलों के साथ बख्तरबंद लड़ाकू वाहन और हथियार का पता लगाने वाले राडार जरूरत के आधार श्रेणी में खरीदे जाएंगे। 

नौसेना के लिए 36 हजार करोड़ रुपए की लागत से अगली पीढ़ी की कोर्वेट खरीदी जाएगी। यह कोर्वेट निगरानी मिशन, एस्कोर्ट मिशन, सतह पर हमले  करने और प्रतिरोधकता बढ़ाने के काम में आएंगे। इसके अलावा जरूरत के आधार पर डोर्नियर विमानों और सुखोई-30 एम केआई विमानों के विनिर्माण की भी मंजूरी दी गई है।