नगर परिषद कार्यलय के बाहर वाहनों की कतारें,"नौ पार्किंग"जोन का नहीं लगा बोर्ड

ऐसे में शहर के कई जगहों पर जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। एक और जहां लोग अपने वाहनों को सड़क के साथ ही खड़े करके चले जाते हैं तो वहीं, नो पार्किंग जोन के बोर्ड ना होने के चलते भी जाम की स्थिति पैदा

नगर परिषद कार्यलय के बाहर वाहनों की कतारें,

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    07-06-2022

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के साथ-साथ हेमकुंड साहिब यात्रा भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में कई पर्यटक व श्रद्धालु पांवटा साहिब होते हुए उत्तराखंड जा रहे हैं।

इतना ही नहीं हरियाणा, पंजाब वो अन्य कई राज्यों से हेमकुंड साहिब जाने का मार्ग पावंटा साहिब से होकर ही पड़ता है। दर्शन करने जो श्रद्धालु जाते हैं, वो गुरु गोविंद सिंह गुरुद्वारे में माथा टेक कर वहां से रवाना होते हैं। 

ऐसे में शहर के कई जगहों पर जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। एक और जहां लोग अपने वाहनों को सड़क के साथ ही खड़े करके चले जाते हैं तो वहीं, नो पार्किंग जोन के बोर्ड ना होने के चलते भी जाम की स्थिति पैदा हो रही है। 

दोपहर करीब 11 बजे नगर परिषद कार्यालय के बाहर पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई वाहन नगर परिषद कार्यालय के बाहर दोनों तरफ खड़े रहते हैं। 

पांवटा पुलिस जहां यातायात नियमों का पालन करवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही तो वहीं हर जगह पर पुलिस तैनात नहीं की जा सकती। ऐसे में हम सभी की जिम्मेवारी बनती है कि यातायात नियमों का पालन करें। पार्किंग जोन में वाहन को खड़ा करें ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके। 

गौर रहे कि पांवटा साहिब सिविल अस्पताल से लेकर गर्ल्स स्कूल तक नो पार्किंग जोन घोषित है जबकि इस पूरे रूट पर वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। डीएसपी पांवटा बीर बहादुर से जब हमने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि नगर परिषद को हमने कई बार लिखित और मौखिक रूप से कहा है कि अपने कार्यालय के बाहर नो पार्किंग जोन का बोर्ड अवश्य लगाएं।

नगर परिषद अध्यक्षा बताया कि बहुत जल्द नो पार्किंग जोन का बोर्ड लगा दिया जाएगा। उन्होंने तमाम लोगों से अपील की कि यातायात नियमों का पालन करें। नो पार्किंग जोन में वहां खड़ा ना करें।

उधर, जब नगर परिषद के ईओ यानि कार्यकारी अधिकारी से हमारी बातचीत हुई तो उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि ये नो पार्किंग जोन है। उन्होंने कहा कि नो पार्किंग जोन घोषित करने के लिए एक ज्वाइंट कमेटी होती है। उसके बाद जिलाधीश उसकी नोटिफिकेशन करते हैं और ऐसा कोई प्रपोजल हमारे पास अब तक नहीं आया है।