दशमेश रोटी बैंक ने 105 किलोमीटर दूर जाखना में जरूरतमंद परिवारों को उपलब्ध करवाया राशन

दशमेश रोटी बैंक ने 105 किलोमीटर दूर जाखना में जरूरतमंद परिवारों को उपलब्ध करवाया राशन
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  11-08-2021
 
दशमेश सेवा सोसायटी और दशमेश रोटी बैंक ने शिलाई क्षेत्र के दूरदार गांव में  जरूरतमंद लोगों को महीनें भर का राशन उपलब्ध करवाया है। जिला मुख्यालय नाहन से करीब 105 किलोमीटर दूर भूस्खलन के चलते बंद हुए रास्तों के बावजूद भी गांव जाखना, माशु, तयूनी पहुंचा है। यहां आसपास के क्षेत्र के लोगों को महीने भर का राशन उपलब्ध करवाया गया। यह जरूरतमंद परिवार दशमेश रोटी बैंक द्वारा की गई मदद को देखते हुए भावुक भी हो गए ।
 
दशमेश रोटी बैंक के अध्यक्ष सरबजीत सिंह  ने बताया कि  दशमेश रोटी बैंक प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। विधानसभा क्षेत्र शिलाई के गांव जाखना समेत आसपास के क्षेत्र के जरूरतमंद गरीब लोगों को राशन वितरित करने के लिए करीब 105 किलोमीटर का सफर तय कर गांव पहुंचे है।
 
उन्होंने बताया कि यहां जरूरतमंद परिवारों को महीने भर का राशन उपलब्ध करवाया गया। जिसमें आटा, चावल, दालें, चीनी, रिफाइंड तेल, नमक शामिल है।  तो वहीं भारी बरसात के बाद जिन लोगों के घरों में पानी टपकता था उन्हें तिरपाल आदि भी उपलब्ध करवाई गई है।  
 
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के बहुत से जरूरतमंद परिवार आर्थिक तंगी के चलते दो समय का भोजन जुटाने के लिए असमर्थ है। जब दशमेश रोटी बैंक ने आज उन्हें राशन देते हुए प्रत्येक माह राशन उपलब्ध करवाने की बात कहीं तो यह परिवार भावुक हो उठे और अपने आंसू नहीं रोक पाए। इस मौके पर टीम में परमजीत सिंह, रणधीर सिंह, मनिंद्र सिंह, दलीप सिंह व रवि तोमर मौजूद रहे।

माता पिता के निधन के बाद दो भाई बहनों का दशमेश रोटी बैंक ने थामा हाथ

दशमेश रोटी बैंक ने गांव जाखना में माता पिता के निधन के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहे दो भाई बहनों का हाथ थामा है। आज यहां दशमेश रोटी बैंक ने महीने भर का राशन उपलब्ध करवाते हुए उन्होंने प्रत्येक माह राशन देने का विश्वास दिलाया है।
 
सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने कहा कि माता पिता के निधन के बाद गांव जाखना निवासी अमित व दीपिका की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसके माध्यम से रोटी बैंक को सूचना मिली। उन्होंने बताया कि आज मौके पर पहुंचकर राशन समेत घर पर डालने के लिए तिरपाल आदि उपलब्ध करवाई गई है।
 
उन्होंने बताया कि माता पिता के निधन के बाद अमित अपनी बहन दीपिका को  पढ़ाने में भी असमर्थ है। जिसको लेकर दशमेश रोटी बैंक अब छात्रा  मोनिका को कफोटा कालेज में दाखिला दिलवा रहा है। उन्होंने बताया कि छात्रा का पढ़ाई खर्च दशमेश रोटी बैंक उठाएगा।  ताकि छात्रा अपनी पढ़ाई एक बार फिर शुरू कर सकें।