दशमेश रोटी बैंक ने जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करवाया राशन

पिछले 4 सालों से समाज सेवा में अहम भूमिका निभा रहा है दशमेश रोटी बैंक नाहन

दशमेश रोटी बैंक ने जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करवाया राशन
पिछले 4 सालों से समाज सेवा में अहम भूमिका निभा रहा है दशमेश रोटी बैंक नाहन

जिला सिरमौर के ग्रामीण क्षेत्रों में घर द्वार पर पहुंचा दशमेश रोटी बैंक

आधा दर्जन गांव के 50 परिवारों को महीने भर का राशन उपलब्ध

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  16-12-2021
 
दशमेश सेवा  सोसायटी द्वारा चलाए गए दशमेश रोटी बैंक के तहत आज जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध करवया हैं। जिला सिरमौर के ग्रामीण क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों के 50 परिवारों को महीने भर का राशन वितरित किया गया।
 
समाज सेवा में दशमेश रोटी बैंक पिछले चार सालों से अहम भूमिका निभा रहा है। जरूरतमंद को राशन उपलब्ध करवाने के मकसद से ही दशमेश रोटी बैंक निरंतर प्रयासरत है।
 
दशमेश सेवा सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज से चार साल पहले दशमेश रोटी बैंक की स्थापना की गई थी जिसका मुख्य मकसद प्रत्येक जरूरतमंद व गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध करवा रहा है।
 
उन्होंने कहा कि आज गांव सतीवाला , जोगी बन , वर्मा पापड़ी , पालियों आदि गांव में घर द्वार पर पहुंचकर लोगों को राशन मुहैया करवाया गया ।  उन्होंने बताया कि जिस में आटा, चावल, दाल, चीनी, नमक रिफाइंड तेल आदि शामिल है।
 
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अनाज की बर्बादी को रोके और प्रत्येक जरूरतमंद  की मदद करने को आगे आएं । ताकि कोई भी व्यक्ति समाज में भूख न सोये।
 
अध्यक्ष दशमेश सेवा सोसायटी और  दशमेश रोटी बैंक के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने बताया कि सोसाइटी पिछले चार सैलून से लगातार जनसेवा में लगी है। ग्रामीणों ने बताया की दशमेश रोटी बैंक प्रत्येक माह उन्हें राशन उपलब्ध करवा रहा है जिससे उन्हें भारी लाभ पहुंच रहा है।
 
उन्होंने कहा कि इस महंगाई के दौर में घर द्वार पर दशमेश रोटी बैंक ने राशन दे रहा है । जिसके चलते उनका और उनके परिवार का पालन पोषण आसानी से हो रहा है।