शिमला के ऐतिहासिक आइस स्केटिंग का आज से आगाज़, अभी नही लगेंगे शाम के सेशन

राजधानी शिमला के ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में बुधवार सुबह से स्केटिंग का आगाज़ हो गया है। पहले दिन आज सुबह साढ़े आठ  सेशन आरम्भ हुआ और दस बजे यक चला। ठंड के बीच सेक्टर्स मैदान में उतरे और  मद्धम संगीत के बीच स्केटिंग का आनंद लिया

शिमला के ऐतिहासिक आइस स्केटिंग का आज से आगाज़, अभी नही लगेंगे शाम के सेशन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला         14-12-2022

राजधानी शिमला के ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में बुधवार सुबह से स्केटिंग का आगाज़ हो गया है। पहले दिन आज सुबह साढ़े आठ  सेशन आरम्भ हुआ और दस बजे यक चला। ठंड के बीच सेक्टर्स मैदान में उतरे और  मद्धम संगीत के बीच स्केटिंग का आनंद लिया। 

पहले दिन आज 16 सेक्टर्स रिंक में पहुंचे।अभी तापमान के कारण सुबह के सेशन ही आयोजित किये जायेंगे। आइस स्केटिंग क्लब के सचिव  पंकज प्रभाकर ने कहा कि आज से आइस स्केटिंग का आगाज़ हो गया है। आज पहले दिन 16 सेक्टर्स ने  सेशन में भाग लिया।

उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सेक्टर्स की संख्या में इजाफा होता जाएगा। उन्होंने कहा कि तापमान के कारण बर्फ की सतह शाम के सेशन के लिए उपयुक्त नही है।इस कारण अभी फिलहाल सुबह के सेशन ही आयोजित किये जायेंगे।

इस बार अगर मौसम ने साथ दिया तो कार्निवाल और जिमखाना प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।गत वर्ष 16 दिसंबर से सेशन प्रारम्भ हुआ था और 52 सेशन आयोजित किये गए थे।इस बार उम्मीद है कि अधिक सेशन आयोजित किये जायेंगे।

वहीं पहले दिन स्केटिंग आयी जुवेन ने कहा कि उन्हें स्केटिंग करते हुए 12 वर्ष हो गए हैं। वह प्रतिवर्ष सर्दियों के आगमन के साथ ही स्केटिंग का इंतजार करते हैं। वहीं आयान ने कहा कि उन्हें स्केटिंग करने में बहुत आनंद आता है। सुबह वह स्केटिंग करने के लिये रिंक में पहुंच जाते है और प्रतिवर्ष स्केटिंग शुरू होने का इंतजार करते हैं।

बता दें पंजीकरण की प्रक्रिया भी आज बुधवार से प्रारंभ हो गयी हैं। 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिए 1800 रुपये तथा16 वर्ष से अधिक के लिए 3000 रुपये शुल्क रखा गया है।