अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 21-01-2022
विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत भरली-आगरो के गांव आगरो से बीते 11 जनवरी से लापता 25 वर्षीय मनीष का शव पांवटा साहिब में श्मशान घाट के समीप यमुना नदी के किनारे से बरामद हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय मनीष पिछले 10 दिनों से लापता था। लापता मनीष के परिजन उसे अपने स्तर पर ढूंढने का प्रयास भी कर रहे थे। शुक्रवार को भी परिजन मनीष को ढूंढने में निकले हुए थे। साथ ही गोताखोर की टीम भी मनीष की यमुना नदी में ढूंढने में लगी हुई थी और श्मशान घाट के पास यमुना नदी के किनारे से लापता युवक का शव बरामद हुआ।
गौर हो कि संत राम पुत्र रीठा राम निवासी आगरो तहसील पांवटा साहिब ने थाना पुरुवाला थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनका बेटा 25 वर्षीय मनीष उर्फ बंटी 11 जनवरी को घर से लापता है। गौर हो कि गत दिनों पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित होकर डीएसपी कार्यालय कार्यालय पहुंचे थे । यहां डीएसपी बीर बहादुर से मुलाकात कर पुलिस जांच पर संतोष जाहिर किया था।
अपनी शिकायत में परिजनों ने एक महिला और उसके भाईयों पर आशंका जाहिर की थी। लेकिन एक सप्ताह का समय बीत जाने के बावजूद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों ने पुरुवाला पुलिस थाना में एकत्रित हो पुलिस की कार्यशैली से असंतोष जाहिर किया था और चेतावनी दी थी कि यदि दो दिन के भीतर उनके बेटे का कोई सुराग नहीं मिला तो वे चक्का जाम करेंगे।
उन्होंने अपने स्तर पर आस पास के क्षेत्र में पता किया मगर कोई जानकारी नहीं मिली। परिजनों ने शिकायत में बताया कि मनीष उर्फ बंटी राजपुर से पांवटा साहिब की ओर फोटो स्टूडियो के काम से निकाला था।
परिजनों ने जब उससे दोपहर बाद सम्पर्क साधा तो उसका फोन बंद पाया गया और शुक्रवार को गोताखोरों की टीम ने मनीष की डेड बॉडी को यमुना नदी किनारे से बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की।