दसवीं की छात्रा की गला रेतकर निर्मम हत्या, मोबाइल कब्जे में लेकर जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम 

ऊना जिले के अम्ब कस्बे में मंगलवार को 15 वर्षीय किशोरी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने लड़की का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है

दसवीं की छात्रा की गला रेतकर निर्मम हत्या, मोबाइल कब्जे में लेकर जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  06-04-2022
 
ऊना जिले के अम्ब कस्बे में मंगलवार को 15 वर्षीय किशोरी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने लड़की का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है। वारदात स्थल की वीडियोग्राफी भी की गई। कुछ लोगों से पूछताछ भी की है, लेकिन अभी तक वारदात से पर्दा नहीं उठ पाया है। घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरे भी खराब पाए गए हैं। पुलिस ने धर्मशाला से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है। अम्ब पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
 
अम्ब के प्रतापनगर में किशोरी मंगलवार को घर पर अकेली थी। उसकी मां दोपहर बाद 3.30 बजे ड्यूटी से लौटी तो घर के अंदर बेटी का शव खून से लथपथ देख बदहवास हो गई। उसकी चीखने सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेने से पहले वीडियोग्राफी करवाई। किशोरी एक निजी स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा थी। हालांकि हत्या के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।
 
पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि वारदात के समय किशोरी के साथ हाथापाई की गई थी और फिर उसका गला रेत दिया गया। सूत्रों के अनुसार जब किशोरी घर पर अकेली होती थी तो दरवाजे को अंदर से ताला लगाकर रखती थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वारदात के पीछे किसी जान पहचान वाले का हाथ हो सकता है।
 
पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने भी घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच को आगे बढ़ा रही है। किशोरी के हत्यारे को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।