पांच एचएएस अधिकारी ट्रांसफर , शिक्षा बोर्ड का कार्य भी देखेंगे डीसी कांगड़ा , केवल शर्मा जीएम उद्योग
राज्य सरकार के आदेशों के मुताबिक डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन का कार्यभार भी देखेंगे। पांच एचएएस अधिकारियों के तबादले भी सरकार ने किए हैं
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 01-01-2023
राज्य सरकार के आदेशों के मुताबिक डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन का कार्यभार भी देखेंगे। पांच एचएएस अधिकारियों के तबादले भी सरकार ने किए हैं। सरदार वल्लभ पटेल क्लस्टर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अक्षय सूद को एडिशनल डायरेक्टर टेक्निकल एजुकेशन सुंदरनगर नियुक्त किया गया है। ज्ञान सागर नेगी को मुख्यमंत्री के कार्यालय में जॉइंट सेक्रेटरी लगाया गया है।
वह हिमुडा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का कार्यभार भी देखेंगे। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार बलवान चंद को संयुक्त सचिव राजस्व लगाया गया है, जबकि संयुक्त सचिव राजस्व सुनील वर्मा को ज्वाइंट सेक्रेटरी एजुकेशन नियुक्त किया गया है। ज्वाइंट सेक्रेटरी चीफ मिनिस्टर रहे केवल शर्मा को डिस्टिक इंडस्ट्री सेंटर सोलन में जीएम लगाया गया है। एकता कापटा को महिला एवं बाल विकास विभाग के अलावा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार भी लगाया गया है।
राज्य सरकार ने असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर मंडी डिवीजन कृष्णचंद्र को आरटीओ मंडी नियुक्त किया है और पंकज शर्मा को इस चार्ज से मुक्त कर दिया है। एचएएस अधिकारी डा. पंकज ललित को कला अकादमी के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। सचिवालय सेवाएं अधिकारियों को भी पदोन्नति मिली है।
अनिल कटोच अब अंडर सेक्रेटरी से डिप्टी सेक्रेटरी हो गए हैं और वह उप मुख्यमंत्री के कार्यालय में सेवाएं देंगे। सेक्शन ऑफिसर दिनेश कुमार को अंडर सेक्रेटरी के तौर पर प्रमोट किया गया है। अलाउद्दीन मोहम्मद को मुख्य सचिव के कार्यालय से डिप्टी चीफ मिनिस्टर के ऑफिस में नियुक्त किया गया है