रोहड़ू के चिड़गांव सड़क पर भारी भूस्खलन , जीप, ट्रैक्टर व मकान को नुकसान , यातायात ठप

हिमाचल में लगातार हो रही बारिश की वजह से अप्पर शिमला के रोहड़ू, जुब्बल, कोटखाई व छौहारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पहाड़ी से चट्टाने गिर रही हैं

रोहड़ू के चिड़गांव सड़क पर भारी भूस्खलन , जीप, ट्रैक्टर व मकान को नुकसान , यातायात ठप

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  07-08-2022
 
हिमाचल में लगातार हो रही बारिश की वजह से अप्पर शिमला के रोहड़ू, जुब्बल, कोटखाई व छौहारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पहाड़ी से चट्टाने गिर रही हैं। प्रशासन की तरफ से लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। 
 
 
रविवार सुबह चिड़गांव रोहल सड़क पर पंचायत घर के पास लैंडस्लाइड हुई। जिसके चपेट में एक जीप, टैक्ट्रर और मकान आया है। वहीं, रोहल , जुब्बल, मगियारी व गांवसारी में सड़कें यातायात के लिए बंद है। 
 
 
एसडीएम सन्नी शर्मा ने बताया कि हालात पर पैनी नजर रखी जा रही है और बंद सड़कों को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से नदी नालों से दूर रहने व यात्रा करते हुए एहतियात बरतने की सलाह दी है ।