दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रमोट करने की तैयारी में स्कूल शिक्षा बोर्ड
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 19-04-2021
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रमोट करने की तैयारी शुरू हो गई है। सीबीएसई की तर्ज पर जयराम सरकार भी एक मई को इस बाबत फैसला ले सकती है।
फर्स्ट और सेकेंड टर्म की परीक्षाओं के आधार पर विद्यार्थियों को प्रमोट किया जा सकता है। उधर, प्रदेश में स्कूल, कॉलेजों समेत सभी शिक्षण संस्थानों को एक मई तक बंद रखने को लेकर सोमवार को फैसला होने के आसार हैं।
सरकार ने अभी 21 अप्रैल तक शिक्षण संस्थान बंद किए हैं। संभावित है कि सोमवार को इस बाबत लिखित निर्देश जारी हो जाएंगे।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से रविवार को सभी जिला उपनिदेशकों और स्कूल प्रिंसिपलों को पत्र जारी कर अभिभावकों, शिक्षक संगठनों, आम शिक्षकों, विद्यार्थियों और विभागीय अधिकारियों से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रमोट किए जाने या ना किए जाने को लेकर लिखित में सुझाव देने को कहा गया है। फिलहाल दसवीं और बारहवीं कक्षा सहित कॉलेजों की परीक्षाएं 17 मई तक स्थगित हैं।